डीजल व पेट्रोल स्टॉक रखने का निर्देश

सात पेट्रोल पंपों को डीटीओ ने भेजा पत्र वरीय संवाददाताधनबाद . विधानसभा चुनाव में जिला प्रशासन को अतिरिक्त डीजल व पेट्रोल की आवश्यकता होगी. डीटीओ रविराज शर्मा ने सात पेट्रोल पंप प्रबंधकों को इस संबंध में पत्र भेजा है. पत्र के अनुसार 32 हजार लीटर डीजल व पांच हजार लीटर पेट्रोल 10 दिसंबर से चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2014 11:04 PM

सात पेट्रोल पंपों को डीटीओ ने भेजा पत्र वरीय संवाददाताधनबाद . विधानसभा चुनाव में जिला प्रशासन को अतिरिक्त डीजल व पेट्रोल की आवश्यकता होगी. डीटीओ रविराज शर्मा ने सात पेट्रोल पंप प्रबंधकों को इस संबंध में पत्र भेजा है. पत्र के अनुसार 32 हजार लीटर डीजल व पांच हजार लीटर पेट्रोल 10 दिसंबर से चुनाव समाप्ति तक स्टॉक रखने को कहा गया है. डीटीओ ने धनबाद के ग्रीन व्यू सर्विस स्टेशन, हरकिशन सिंह चोपड़ा सर्विस स्टेशन, महेंद्रा एंड महेंंद्रा सर्विस स्टेशन, गोविंदपुर के अनूप ऑटो मोबाइल्स, निरसा के निरसा सर्विस स्टेशन, झरिया के रतन जी भगवान जी सर्विस स्टेशन व बाघमारा के डुमरा सर्विस स्टेशन को पत्र भेजा गया है.