डुमरी का विकास देख घबरा गये हैं विरोधी : जगरनाथ
बेरमो फोटो जेपीजी 7-14 संबोधित करते जगरनाथ महतोभाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता झामुमो में शामिलप्रतिनिधि, नावाडीहनावाडीह प्रखंड की बाराडीह पंचायत अंतर्गत बोदरो में भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता झामुमो में शामिल हो गये. शामिल होनेवालों का स्वागत डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने माला पहना कर किया. आयोजित समारोह में विधायक श्री महतो ने कहा : डुमरी का […]
बेरमो फोटो जेपीजी 7-14 संबोधित करते जगरनाथ महतोभाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता झामुमो में शामिलप्रतिनिधि, नावाडीहनावाडीह प्रखंड की बाराडीह पंचायत अंतर्गत बोदरो में भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता झामुमो में शामिल हो गये. शामिल होनेवालों का स्वागत डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने माला पहना कर किया. आयोजित समारोह में विधायक श्री महतो ने कहा : डुमरी का विकास देख विरोधी घबरा गये हैं. वे अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी लालचंद महतो हर विस चुनाव में पार्टी बदलते हैं. इस बार भगवा चोला पहन कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. लेकिन जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है. जगरनाथ ने कहा : लालचंद महतो इस क्षेत्र से तीन बार विधायक व चार साल ऊर्जा मंत्री रहे. वे जनता को बताये कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए क्या काम किया. आजतक शिक्षा के लिए स्कूल-कॉलेज खोल पाये और न ही सब स्टेशन का निर्माण करा पाये. मैंने 10 साल के के कार्यकाल में विकास के साथ न्याय किया. भाजपा से झामुमो मंे शामिल होनेवाले लोगों में आनंद वर्मा, दिनेश स्वर्णकार, ओमप्रकाश, पप्पू सोनार, सुनील वर्णवाल, मिथिलेश सोनार, प्रमोद सोनार सहित महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष मंजु देवी के नेतृत्व में पचास महिलाएं शामिल हैं. मौके पर विधायक प्रतिनिधि गौरी शंकर महतो, गुलाब चंद्र महतो, विश्वनाथ महतो, डॉ लालजी प्रसाद, सेवाराम महतो, रामदयाल महतो, मुकुंद स्वर्णकार, डालो स्वर्णकार, पंजाबी ठाकुर, कृष्णा पांडेय, गणेश सोनी, जितेंद्र सोनी आदि उपस्थित थे.
