कोई नहीं ले रहा स्व महेश तुरी के परिजनों की सुध
झामुमो के प्रखंड सचिव थे महेश तुरीबेरमो फोटो जेपीजी 7-17 महेश तुरी की पत्नी व बच्चे. ऊपरघाट. नावाडीह प्रखंड अंतर्गत बरई पंचायत के हरलाडीह निवासी स्व महेश तुरी के निधन के बाद उनके परिजनों को कोई सुध नहीं ले रहा है. उनकी विधवा बिंदिया देवी कहती हैं कि पति के निधन के 19 नवंबर को […]
झामुमो के प्रखंड सचिव थे महेश तुरीबेरमो फोटो जेपीजी 7-17 महेश तुरी की पत्नी व बच्चे. ऊपरघाट. नावाडीह प्रखंड अंतर्गत बरई पंचायत के हरलाडीह निवासी स्व महेश तुरी के निधन के बाद उनके परिजनों को कोई सुध नहीं ले रहा है. उनकी विधवा बिंदिया देवी कहती हैं कि पति के निधन के 19 नवंबर को एक साल पूरा हो जायेगा, लेकिन बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने वाले नेताओं ने कोई सुध नहीं ली. महेश तुरी झामुमो के बेरमो प्रखंड सचिव थे. सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी थी. दुर्घटना के बाद समझौता में मृतक के आश्रित को गाड़ी मालिक द्वारा 50 हजार रुपये, संबंधित ट्रांसपोर्टर से 50 हजार रुपये देने तथा झामुमो की ओर से बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की गयी थी. लेकिन गाड़ी मालिक द्वारा 50 हजार रुपये ही प्राप्त हुए. पार्टी की ओर से कुछ नहीं मिला. प्रखंड कार्यालय की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्वीकृति भी नहीं हो पायी है. बिंदिया ने विधायक जगरनाथ महतो सहित पार्टी नेताओं से गुहार लगायी है.