विभावि मंे नेशनल वीसी मीट पांच-छह को
देश भर से 80 से अधिक कुलपति करेंगे शिरकतवरीय संवाददाता धनबाद. विभावि, हजारीबाग में 5-6 दिसंबर को नेशनल वीसी मीट होने जा रहा है. शुक्रवार को विवि में कुलपति डॉ गुरदीप की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में उपकुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा सहित कई अधिकारियों ने घंटों मीट की तैयारी पर घंटों […]
देश भर से 80 से अधिक कुलपति करेंगे शिरकतवरीय संवाददाता धनबाद. विभावि, हजारीबाग में 5-6 दिसंबर को नेशनल वीसी मीट होने जा रहा है. शुक्रवार को विवि में कुलपति डॉ गुरदीप की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में उपकुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा सहित कई अधिकारियों ने घंटों मीट की तैयारी पर घंटों विचार विमर्श किया. राज्य स्तर पर इस तरह का वीसी मीट दूसरी बार हो रहा है. इससे पहले बीआइटी सिंदरी में ऐसा मीट हो चुका है. डॉ गुरदीप सिंह ने बताया कि देश के 80 से अधिक विश्वविद्यालयों के कुलपति मीट में भाग लेंगे. दो दिवसीय मीट के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि का नाम अभी तय नहीं हो सका है. जबकि विशिष्ट अतिथि कुलाधिपति सैयद अहमद होंगे. विभावि में अभी हाल ही में क्वालिटी एजुकेशन पर राष्ट्र स्तरीय कार्यशाला में देश के कई प्रसिद्ध शिक्षाविद् जुटे थे. क्या है उद्देश्य : क्वालिटी एजुकेशन के लिए टीचर्स के साथ-साथ ऑफिसर को ट्रेंड करने की जरूरत कुलपति ने महसूस की है. कुलपति का मानना है कि शिक्षा के नये दौर में जो परिवर्तन आ रहे हैं, उसमें समय के अनुरूप सभी को अपनी कार्य शैली में बदलाव लाना होगा.
