आठ जगहों पर नहीं हुई जलापूर्ति
धनबाद. शहर की आठ जलमीनारों से शाम को जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पुराना बाजार, मनईटांड़, मटकुरिया, धोबाटांड़, चीरागोरा, पुलिस लाइन, स्टील गेट एवं मेमको में जलापूर्ति नहीं हुई. विभाग के लोगों ने बताया कि बिजली नहीं मिलने के कारण परेशानी हो रही है.
धनबाद. शहर की आठ जलमीनारों से शाम को जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पुराना बाजार, मनईटांड़, मटकुरिया, धोबाटांड़, चीरागोरा, पुलिस लाइन, स्टील गेट एवं मेमको में जलापूर्ति नहीं हुई. विभाग के लोगों ने बताया कि बिजली नहीं मिलने के कारण परेशानी हो रही है.