विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म, आरोपी फरार
संवाददाता, धनबाद/धनसार. धनसार थाना अंतर्गत बरमसिया निवासी 22 वर्षीया एक विक्षिप्त युवती के साथ बुधवार की सुबह बाल संप्रेक्षण गृह के पीछे दुष्कर्म किया गया. आरोप बरमसिया निवासी अजय हांसदा पर लगा है. पीडि़ता की बड़ी बहन ने धनसार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शुक्रवार को पीडि़ता का 164 के तहत बयान दर्ज कराया […]
संवाददाता, धनबाद/धनसार. धनसार थाना अंतर्गत बरमसिया निवासी 22 वर्षीया एक विक्षिप्त युवती के साथ बुधवार की सुबह बाल संप्रेक्षण गृह के पीछे दुष्कर्म किया गया. आरोप बरमसिया निवासी अजय हांसदा पर लगा है. पीडि़ता की बड़ी बहन ने धनसार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शुक्रवार को पीडि़ता का 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया. शनिवार को मेडिकल जांच करवायी जायेगी. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. अजय हांसदा बलियापुर थाना क्षेत्र के धांधाबाद गांव के रहने वाला है. पीडि़ता की बहन ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन विक्षिप्त व गूंगी है. बुधवार की सुबह दस बजे बाल संप्रेक्षण गृह के पीछे स्कूल के पास शौच कर अपने घर लौट रही थी तो अजय ने उसके साथ दुष्कर्म किया. चीखने की आवाज सुन कर उसकी बड़ी बहन वहां पहुंची. यह देख आरोपी भाग निकला. समाज के सामने इस घटना की जानकारी दी गयी, जहां फैसला किया गया कि दोनों की शादी करा दी जाये. लेकिन अजय व उसके परिजन राजी नहीं हुए. तब जाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी मुन्ना गुप्ता ने कहा कि बुधवार को विक्षिप्त युवती के साथ दुष्कर्म का मामला आया था. मामला दर्ज हो गया है. आरोपी बहुत जल्द गिरफ्तार हो जायेगा.