टुंडी का अभूतपूर्व विकास किया : मथुरा
फोटोटुंडी. झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने शनिवार को पश्चिमी टुंडी के मछियारा, सुस्की, जाताखूंटी में जनसंपर्क किया. कहा कि उनके कार्यकाल में टुंडी का अभूतपूर्व विकास हुआ है. खासकर पश्चिमी टुंडी में कई सड़क व पुल बने हैं. डोमनपुर-कोलहर पथ का निविदा हो गया है. आचार संहिता के कारण काम शुरू नहीं हो सका. […]
फोटोटुंडी. झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने शनिवार को पश्चिमी टुंडी के मछियारा, सुस्की, जाताखूंटी में जनसंपर्क किया. कहा कि उनके कार्यकाल में टुंडी का अभूतपूर्व विकास हुआ है. खासकर पश्चिमी टुंडी में कई सड़क व पुल बने हैं. डोमनपुर-कोलहर पथ का निविदा हो गया है. आचार संहिता के कारण काम शुरू नहीं हो सका. कहा कि भाजपा को अंत तक किसी का इंतजार था. थक-हार कर सहयोगी दल के प्रत्याशी के रूप में इंतजार खत्म हुआ. उन्होंने दावा किया कि आजसू भी दमदार प्रत्याशी नहीं दे सकती. उनके साथ फूलचंद किस्कू, छोटू अंसारी, हाकिम मियां, शमीम अंसारी, अनवर अंसारी, जाहिद अंसारी, रामेश्वर बास्की, श्रवण टुडू, हरिलाल हेंब्रम, कलीम अंसारी आदि थे.