सांप्रदायिक शक्तियों को रोकना होगा : मथुरा
टुंडी. सांप्रदायिक ताकतों को रोकना ही हमारी पहली प्राथमिकता है. हमारी लड़ाई भाजपा से है. उक्त बातें विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने पश्चिमी टुंडी के मछियारा गांव में आयोजित अल्पसंख्यक मिलन समारोह में कही. श्री महतो ने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी होने के बावजूद तालमेल की रणनीति अपना रही है, इससे स्पष्ट हो […]
टुंडी. सांप्रदायिक ताकतों को रोकना ही हमारी पहली प्राथमिकता है. हमारी लड़ाई भाजपा से है. उक्त बातें विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने पश्चिमी टुंडी के मछियारा गांव में आयोजित अल्पसंख्यक मिलन समारोह में कही. श्री महतो ने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी होने के बावजूद तालमेल की रणनीति अपना रही है, इससे स्पष्ट हो रहा है कि झारखंड में झामुमो के अलावा किसी की लहर नहीं है. मौके पर शहादत अंसारी, फूलचांद किस्कू, तिलक महतो, हाकीम अंसारी, छोटू अंसारी आदि थे