डीडीसी ने किया 11 रोजगार सेवकों को शो कॉज
– धनवार व पीरटांड़ प्रखंड के रोजगार सेवकों पर मनरेगा की 50 प्रतिशत राशि खर्च नहीं करने का आरोप गिरिडीह. मनरेगा में बजट के अनुसार 50 प्रतिशत राशि खर्च नहीं करने के आरोप में डीडीसी दिनेश प्रसाद ने पीरटांड़ व धनवार प्रखंड के 11 रोजगार सेवकों को शो कॉज किया है. इन पर मनरेगा मजदूरों […]
– धनवार व पीरटांड़ प्रखंड के रोजगार सेवकों पर मनरेगा की 50 प्रतिशत राशि खर्च नहीं करने का आरोप गिरिडीह. मनरेगा में बजट के अनुसार 50 प्रतिशत राशि खर्च नहीं करने के आरोप में डीडीसी दिनेश प्रसाद ने पीरटांड़ व धनवार प्रखंड के 11 रोजगार सेवकों को शो कॉज किया है. इन पर मनरेगा मजदूरों की शत प्रतिशत इआइडी इंट्री नहीं करने का भी आरोप है. डीडीसी ने एक सप्ताह के अंदर रोजगार सेवकों को स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया है. कहा कि स्पष्टीकरण का ठोस जवाब नहीं मिलने की स्थिति में उनकी संविदा समाप्त करने की कार्रवाई की जायेगी. डीडीसी ने बताया कि पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत मधुबन के रोजगार सेवक राजेश पंडा, बदगावां के रोजगार सेवक सज्जाद अली, मंडरो के रोजगार सेवक ब्रजकिशोर कुमार टुडू, तुइयो के रोजगार सेवक शंभु पांडेय, सिमकोढ़ी के रोजगार सेवक गुमस्ता प्रसाद हांसदा, बिशनपुर के रोजगार सेवक पवन कुमार यादव व चिरकी के रोजगार सेवक इंतेकाब आलम समेत धनवार प्रखंड अंतर्गत लाल बाजार के रोजगार सेवक रवींद्र रविदास, बरजो के रोजगार सेवक जयप्रकाश पासवान, बोदगो के रोजगार सेवक राजदेव प्रसाद व चट्टी के रोजगार सेवक अशोक कुमार को शो कॉज किया गया है.