पार्टी ने टिकट दिया तो जीत पक्की : मोहन
गोमिया. झामुमो नेता मोहन महतो ने कहा कि पार्टी ने अगर उन्हें गोमिया से टिकट दिया तो झामुमो की जीत पक्की है. गोमिया में झामुमो का जनाधार है. इस जनाधार को एकता के सूत्र में बांध कर चुनाव लड़ना है. श्री महतो ने कहा कि झारखंड को कौन पार्टी दशा-दिशा दे सकती है यह जनता […]
गोमिया. झामुमो नेता मोहन महतो ने कहा कि पार्टी ने अगर उन्हें गोमिया से टिकट दिया तो झामुमो की जीत पक्की है. गोमिया में झामुमो का जनाधार है. इस जनाधार को एकता के सूत्र में बांध कर चुनाव लड़ना है. श्री महतो ने कहा कि झारखंड को कौन पार्टी दशा-दिशा दे सकती है यह जनता स्वयं जानती है. गोमिस विस की राजनीति परिदृश्य से अवगत हूं.