चुनाव को लेकर इंटर स्टेट पुलिस मीटिंग 11 को
चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस से सहयोग मांगा जायेगा : डीआइजी08 बोक 35 (डीआइजी देव बिहारी शर्मा)डीआइजी की अध्यक्षता में पंचेत में होगी बैठकझारखंड व पश्चिम बंगाल के सात जिलों के डीआइजी व एसपी रहेंगे मौजूदसंवाददाता, बोकारोराज्य में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए 11 नवंबर को धनबाद […]
चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस से सहयोग मांगा जायेगा : डीआइजी08 बोक 35 (डीआइजी देव बिहारी शर्मा)डीआइजी की अध्यक्षता में पंचेत में होगी बैठकझारखंड व पश्चिम बंगाल के सात जिलों के डीआइजी व एसपी रहेंगे मौजूदसंवाददाता, बोकारोराज्य में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए 11 नवंबर को धनबाद जिले के पंचेत में वरीय पुलिस अधिकारियों की एक बैठक बुलायी गयी है. बैठक का आयोजन कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी देव बिहारी शर्मा द्वारा किया गया है. इसमें झारखंड व पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के सात जिलों के डीएसपी, एसपी व डीआइजी मौजूद रहेंगे. डीआइजी ने बताया कि झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस से सहयोग मांगा जायेगा. सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले वैसे अपराधी व उग्रवादी, जो चुनाव कार्य को प्रभावित कर सकते हैं, उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस के सौजन्य से छापामारी अभियान चलाया जायेगा. अवैध शराब के व्यवसाय पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए छापामारी अभियान शुरू कर दिया गया है. बैठक में झारखंड व बंगाल के हार्डकोर उग्रवादी व अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान किया जायेगा. सूची के अनुसार, दोनों राज्यों की पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने की दिशा में कार्रवाई करेगी. अंतरराज्यीय सीमा पर कई जगहों पर चेक नाका बनाये जायेंगे. बैठक में ये रहेंगे मौजूद : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, आसनसोल और झारखंड के बोकारो, धनबाद, रामगढ़, जामताड़ा, दुमका व गिरिडीह के डीएसपी, एसपी व डीआइजी स्तर के पुलिस अधिकारियों को बैठक में बुलाया गया है.