दुष्कर्म के मामले में फौजी जेल गया

बोकारो. बालीडीह पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में कुर्मीडीह निवासी फौजी सुदिश कुमार यादव (21 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सुदिश थल सेना के बरेली पोस्ट में पदस्थापित है. घटना की प्राथमिकी कुर्मीडीह निवासी एक युवती ने दर्ज करायी है. युवती ने बताया : अभियुक्त गत छह वर्षों से शादी का झांसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2014 11:02 PM

बोकारो. बालीडीह पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में कुर्मीडीह निवासी फौजी सुदिश कुमार यादव (21 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सुदिश थल सेना के बरेली पोस्ट में पदस्थापित है. घटना की प्राथमिकी कुर्मीडीह निवासी एक युवती ने दर्ज करायी है. युवती ने बताया : अभियुक्त गत छह वर्षों से शादी का झांसा देकर यौन संबंध स्थापित कर रहा था. अभियुक्त कुछ दिनों पूर्व छुट्टी में घर आया था. इस दौरान भी युवती ने उस पर शादी करने का दबाव बनाया, तो उसने इनकार कर दिया.सिटी सेंटर से बाइक चोरीबोकारो. सिटी सेंटर के रेमंड शो रूम के पास से एक अखबार के कर्मचारी जफर अहमद की बाइक (जेएच10वाइ-7723) चोरी हो गयी. घटना शनिवार की दोपहर की है. जफर अहमद अपनी बाइक को कार्यालय के नीचे खड़ा कर कार्यालय गये थे. कुछ मिनट के बाद जब वह कार्यालय से बाहर निकले तो बाइक चोरी हो चुकी थी. घटना की सूचना स्थानीय सेक्टर चार थाना को दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version