दुर्घटना में घायल छात्र की मौत
बेरमो फोटो जेपीजी 8-9 पहंुची पुलिस बीजीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में तोड़ा दम शुक्रवार की रात रामविलास उवि के समीप हुआ था घायल प्रतिनिधि, गांधीनगरशुक्रवार की रात रामविलास उच्च विद्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल गांधीनगर शुक्रफाइल निवासी सीसीएलकर्मी विजय कुमार का छोटा पुत्र व छात्र सूरज कुमार […]
बेरमो फोटो जेपीजी 8-9 पहंुची पुलिस बीजीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में तोड़ा दम शुक्रवार की रात रामविलास उवि के समीप हुआ था घायल प्रतिनिधि, गांधीनगरशुक्रवार की रात रामविलास उच्च विद्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल गांधीनगर शुक्रफाइल निवासी सीसीएलकर्मी विजय कुमार का छोटा पुत्र व छात्र सूरज कुमार (17) की मौत हो गयी. गंभीर हालत में उसे बीजीएच ले जाया जा रहा था, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. शनिवार सुबह सूरज का शव जैसे ही घर पहुंचे परिजनों के दहाड़ से माहौल गमगीन हो गया. सूरज भरत सिंह पब्लिक स्कूल में नौवीं का छात्र था. शुक्रवार की रात वह अपने दो मित्रों के साथ फुसरो से घर लौट रहा था. इसी बीच रामविलास के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. गांधीनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. देर शाम सूरज का अंतिम संस्कार किया गया. घटना की खबर सुन श्रमिक नेता सुजीत कुमार घोष, वीरेंद्र कुमार सिंह, जिप सदस्य आफताब आलम खान, कमलेश तिवारी, सुबोध सिंह, भास्कर सिंह, भगत राम, मदन सतनामी, राजू मिश्र, चांद शरद लाल, शक्ति प्रसाद महतो आदि उसके घर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाया.