अब कॉलेजों में केंद्रीय कृत वोकेशनल कोर्स सेंटर

कॉलेजों से विवि ने मांंगा प्रस्ताव धनबाद. टीचर्स व संसाधन के अभाव में कॉलेजों में फ्लॉप रहे वोकेशनल कोर्स को चलाने के लिए विभावि एक नया प्रयोग करने जा रहा है. अब कई कॉलेजों को मिला कर एक केंद्रीयकृत वोकेशनल कोर्स सेंटर बनाने की योजना है. इस सेंटर में आसपास के कॉलेजों का संयुक्त भागीदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2014 11:02 PM

कॉलेजों से विवि ने मांंगा प्रस्ताव धनबाद. टीचर्स व संसाधन के अभाव में कॉलेजों में फ्लॉप रहे वोकेशनल कोर्स को चलाने के लिए विभावि एक नया प्रयोग करने जा रहा है. अब कई कॉलेजों को मिला कर एक केंद्रीयकृत वोकेशनल कोर्स सेंटर बनाने की योजना है. इस सेंटर में आसपास के कॉलेजों का संयुक्त भागीदारी होगी. सेंटर में उन तमाम कॉलेजों के छात्रों को कोर्स की सुविधा मिलेगी. वोकेशनल कोर्स का संचालन जरूरी : यूजीसी के अनुसार वोकेशनल कोर्स का संचालन कॉलेजों में जरूरी कर दिया गया है. नैक एक्रिडिटेशन में कॉलेजों की गुणवत्ता में इसकी भी गिनती होगी. कॉलेजों से मांगा प्रस्ताव : विभावि ने अपने तमाम अंगीभूत कॉलेजों से प्रस्ताव मांगा गया है. कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि वह यथाशीघ्र प्रस्ताव भेजें, ताकि किन-किन कॉलेजों को सेंटर रखना है, फाइनल किया जा सके. वर्तमान स्थिति : धनबाद के कई कॉलेजों में छात्रों का रुझान न देखते हुए वोकेशनल कोर्स को बंद कर देना पड़ा. मसलन आरएसपी कॉलेज में टैक्सेसन, जीएन कॉलेज में बैचलर ऑफ जर्नलिज्म, पीके राय कॉलेज में खुले लैंग्वेज लैब में नामांकन के लिए छात्र ही नहीं मिल रहे थे .वोकेशनल कोर्स की सफलता के लिए है यह प्रक्रिया : वीसी वीसी डॉ गुरदीप सिंह ने बताया कि केंद्रीयकृत सेंटर हो जाने से शिक्षक व संसाधन के अभाव में कोर्स का संचालन बाधित नहीं होगा. चूंकि सेंटर कुछ कॉलेजों के संयुक्त सहयोग से संचालित होना है. विवि भी समय-समय पर सेंटर का मॉनीटरिंग करता रहेगा.

Next Article

Exit mobile version