गोविंदपुर में युवक की सिर कटी लाश मिली

गोविंदपुर. गोविंदपुर थाना अंतर्गत खिलकनाली जोडि़या के पास झाड़ी में सोमवार की सुबह युवक की सिर कटी लाश बरामद की गयी. मृतक का सिर गायब है. उसके हाथ पर गोदना में प्रदीप मिश्रा लिखा है. उम्र करीब 30 वर्ष है. उक्त स्थल पर काफी मात्रा में खून बहा हुआ है. शराब की बोतल व गलास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:04 PM

गोविंदपुर. गोविंदपुर थाना अंतर्गत खिलकनाली जोडि़या के पास झाड़ी में सोमवार की सुबह युवक की सिर कटी लाश बरामद की गयी. मृतक का सिर गायब है. उसके हाथ पर गोदना में प्रदीप मिश्रा लिखा है. उम्र करीब 30 वर्ष है. उक्त स्थल पर काफी मात्रा में खून बहा हुआ है. शराब की बोतल व गलास भी बरामद हुआ है. लगता है कि कहीं से लाकर इस स्थान पर युवक की हत्या की गयी है. सिर कटी लाश की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना पाकर इंस्पेक्टर आरके राय, थाना प्रभारी एसके सिंह, अवध बिहारी सिंह, अरुण कुमार शर्मा, शर्मानंद सिंह, मुखिया गयासुद्दीन अंसारी, उपमुखिया सुलतान अंसारी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की तहकीकात जारी है.

Next Article

Exit mobile version