पांच साल में हुआ बाघमारा वीरान : जलेश्वर

बाघमारा. मजदूरों का खून चूस कर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो अरबपति बन गये हैं और गरीब बेहाल हैं. उक्त बातंे जदयू प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने केशरगढ़ पंचायत की बेलियाटांड़ बस्ती में सोमवार को एक चुनावी सभा में कही. आरोप लगाया कि इनके पांच वर्ष के कार्यक्रम में व्यापारी, ठेकेदार, पुलिस प्रशासन, मीडिया पर हमला किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:04 PM

बाघमारा. मजदूरों का खून चूस कर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो अरबपति बन गये हैं और गरीब बेहाल हैं. उक्त बातंे जदयू प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने केशरगढ़ पंचायत की बेलियाटांड़ बस्ती में सोमवार को एक चुनावी सभा में कही. आरोप लगाया कि इनके पांच वर्ष के कार्यक्रम में व्यापारी, ठेकेदार, पुलिस प्रशासन, मीडिया पर हमला किया. युवकों को मुकदमे में फंसा कर उनका दोहन किया. मुराइडीह, बेनीडीह, नदखुरकी के डंपों में वीरानी छा गयी है. मौके पर मुखिया गोपाल महतो, प्रखंड अध्यक्ष राहुल महतो, संटू महथा, जगेश्वर रजक, बबलू रजक, प्रेम रजक, मलिक रजक, झारखंडी रजक, अनिल सिंह आदि थे़महुदा. देवघरा बस्ती में जदयू की सभा जयदेव चौधरी की अध्यक्षता मंे हुई.जलेश्वर महतो ने कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो छह माह में राधानगर प्रखंड बनेगा. मौके पर निर्मल रवानी, मथुर रवानी, हुलास रवानी, संतोष रवानी, संजय रवानी, गौतम रवानी, संतोष कुमार रवानी, उमेश रवानी, बुधन रवानी, भरत रवानी, धरमु रवानी, प्रेमचंद रवानी, नीलकमल रवानी आदि ने संबोधित किया. संचालन सुचित रवानी ने किया.

Next Article

Exit mobile version