जमशेदपुर व वेस्ट सिंहभूम विजयी
सीनियर महिला क्रिकेटधनबाद. जमशेदपुर व वेस्ट सिंहभूम ने धनबाद क्रिकेट संघ की मेजबानी में यहां चल रहे सीनियर अंतर जिला महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में आज अपने- अपने मैच आ,ानी से जीते. नेहरू स्टेडियम में खेले गये मैच में जमशेदपुर ने धनबाद को सात विकेट से हराया. धनबाद ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में चार […]
सीनियर महिला क्रिकेटधनबाद. जमशेदपुर व वेस्ट सिंहभूम ने धनबाद क्रिकेट संघ की मेजबानी में यहां चल रहे सीनियर अंतर जिला महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में आज अपने- अपने मैच आ,ानी से जीते. नेहरू स्टेडियम में खेले गये मैच में जमशेदपुर ने धनबाद को सात विकेट से हराया. धनबाद ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में चार विकेट पर 101 रन बनाये. रीता यादव ने 27, रूमा कुमारी महतो ने 19 व दुर्गा मुर्मू ने 18 रन बनाये. जमशेदपुर की ओर से रिनी वर्मन व ममता कुमारी ने एक- एक विकेट लिये. जवाब में जमशेदपुर ने 23. ओवर में तीन विकेट पर आवश्यक रन बना लिये. मोनिका मुर्मू ने 5, रिशु कुमारी ने 13 व रिनी वर्मन ने 09 रन बनाये. धनबाद की ओर से पूजा, अंजली व सुनीता ने एक- एक विकेट लिये. जमशेदपुर की मोनिका मुर्मू को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आंका गया. इससे पहले लोदना के महाप्रबंधक बीसी मांझी ने इसका उद्घाटन किया. मौके पर संघ के महासचिव विनय सिंह,उत्तम विश्वास, बीएच खान, रतनेश सिंह, मनोज सिंह, इंद्रजीत सिंह,महेश गोरांइ आदि मौजूद थे. वेस्ट सिंहभूम विजयी : डिगवाडीह स्टेडियम में खेले गये मैच में वेस्ट सिंहभूम ने सिमडेगा को 100 रनों से हराया. वेस्ट सिंहभूम ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में आठ विकेट पर 16 रन बनाये. रोशनी गुडि़या ने 82 व प्रियंका ने 2 रन बनाये. सिमडेगा की ओर से आशा तिर्की ने 29 रन देकर तीन व आरती ने दो विकेट लिये. जवाब में सिमडेगा की टीम ने मात्र 64 रन बनाये. रणजी कुमारी ने 21 रन बनाये. वेस्ट सिंहभूम की ओर से उषा ने दो विकेट लिये.