भट्ठा में मजदूर ने लगायी फांसी
बलियापुर. सिंदूरपुर लिबर्टी हार्डकोक भट्ठा में मजदूर कन्हाई दास (40) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने लाश को अपने पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. मजदूर ओडि़शा का रहनेवाला था. सोमवार की सुबह उसकी लाश भट्ठा परिसर में नीम के पेड़ से लटकती पायी गयी.
बलियापुर. सिंदूरपुर लिबर्टी हार्डकोक भट्ठा में मजदूर कन्हाई दास (40) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने लाश को अपने पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. मजदूर ओडि़शा का रहनेवाला था. सोमवार की सुबह उसकी लाश भट्ठा परिसर में नीम के पेड़ से लटकती पायी गयी.