राजगंज में 105 किलो तांबा व 100 लीटर शराब जब्त

फोटोअलग-अलग छापेमारी कर पुलिस ने तीन धंधेबाजों को रंगेहाथ पकड़ाराजगंज. राजगंज पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चोरी का 105 किलो तांबा व एक सौ लीटर अवैध महुआ शराब को जब्त किया. पुलिस दोनों मामले में संलिप्त तीन धंधेबाजों को रंगेहाथ पकड़ने में सफल रही. दोनों मामले में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर चोरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:04 PM

फोटोअलग-अलग छापेमारी कर पुलिस ने तीन धंधेबाजों को रंगेहाथ पकड़ाराजगंज. राजगंज पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चोरी का 105 किलो तांबा व एक सौ लीटर अवैध महुआ शराब को जब्त किया. पुलिस दोनों मामले में संलिप्त तीन धंधेबाजों को रंगेहाथ पकड़ने में सफल रही. दोनों मामले में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर चोरी का तांबा बेचने के आरोपी अमरपुर (मुर्शीदाबाद) निवासी अमीन खां, इजराइल शेख व महुआ शराब कारोबारी डोमनपुर निवासी ठाकुर रवानी को सोमवार को धनबाद जेल भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी संख्या 79/14 में भादवि की धारा 290, 272, 273 व 47 ए या उत्पाद अधिनियम के तहत ठाकुर रवानी को आरोपी बनाया गया है. पुलिस के अनुसार ठाकुर के घर से प्लास्टिक के पांच गैलन में लगभग एक सौ लीटर महुआ शराब जब्त की गयी है, जो अवैध तरीके से बनायी व बेची जा रही थी.खदानों से चुरा गया था तांबा प्राथमिकी संख्या 80/14 में भादवि की धारा 414, 3 के तहत मुर्शीदाबाद के अमरपुर निवासी अमीन खां व इजराइल शेख को आरोपी बनाया गया है. दोनों रामकनाली, तेतुलमारी आदि कोयला खदानों से केबल व मशीनों से तांबा आदि चुरा कर बाहर बेचते थे. सूचना पाकर पुलिस ने दोनों को जीटी रोड दलुडीह (नकरी पुल) के पास से खदेड़ कर रंगेहाथ पकड़ा. छापामारी में राजगंज थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी के लकड़ा, थानेदार राजदेव शर्मा सदल-बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version