फ्रेंचाइजी डाकघर कर्मियों ने पढ़ा अनुशासन का पाठ
10 बोक 01- संबोधित करते सहायक डाक अधीक्षक अमित कुमार – प्रधान डाकघर में फ्रेंचाइजी डाकघर कर्मियों की बैठकबोकारो. डाकघर में आने वाले ग्राहकों का सम्मान करें. उनकी बातों को सुनें और उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेकर निश्चित अवधि में समाधान कराएं. यह बात सहायक डाक अधीक्षक अमित कुमार ने कही. वह सोमवार को […]
10 बोक 01- संबोधित करते सहायक डाक अधीक्षक अमित कुमार – प्रधान डाकघर में फ्रेंचाइजी डाकघर कर्मियों की बैठकबोकारो. डाकघर में आने वाले ग्राहकों का सम्मान करें. उनकी बातों को सुनें और उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेकर निश्चित अवधि में समाधान कराएं. यह बात सहायक डाक अधीक्षक अमित कुमार ने कही. वह सोमवार को प्रधान डाकघर में फ्रेंचाइजी डाक कर्मियों के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे. श्री कुमार ने सभी कर्मियों को पोस्टल संबंधी विस्तृत जानकारी दी. कहा : स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, माइ स्टांप, मनी ऑर्डर व पोस्टल स्टेशनरी का कार्य अब ग्राहक फ्रेंचाइजी डाकघर से भी कर सकेंगे. मौके पर डाकपाल सोमनाथ मित्रा, जन संपर्क निरीक्षक परशुराम दास, गुलशन कुमार, उप डाकपाल विजय कुमार, एसएन सिंह, राजू श्रीवास्तव, प्रीति रंजन दास, अनिकेत आदि मौजूद थे.