स्वदेशी वस्तुओं का करें प्रयोग : आनंद
– बीएस सिटी कॉलेज में भारत के अर्थव्यवस्था पर चीन का हस्तक्षेप पर सेमिनार संवाददाता, बोकारोसेक्टर छह स्थित बीएस सिटी कॉलेज के बीएड प्रांगण में स्वदेशी जागरण मंच की ओर से सोमवार को ‘भारत की अर्थव्यवस्था पर चीन का हस्तक्षेप’ विषय पर सेमिनार हुआ. अध्यक्षता प्रो अंजू कुमारी व संचालन प्रो अर्चना सिंह ने किया. […]
– बीएस सिटी कॉलेज में भारत के अर्थव्यवस्था पर चीन का हस्तक्षेप पर सेमिनार संवाददाता, बोकारोसेक्टर छह स्थित बीएस सिटी कॉलेज के बीएड प्रांगण में स्वदेशी जागरण मंच की ओर से सोमवार को ‘भारत की अर्थव्यवस्था पर चीन का हस्तक्षेप’ विषय पर सेमिनार हुआ. अध्यक्षता प्रो अंजू कुमारी व संचालन प्रो अर्चना सिंह ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में मंच के आनंद शंकर मौजूद थे. श्री शंकर ने कहा : भारत में लगातार चीन की वस्तुओं का प्रयोग बढ़ता जा रहा है, जो अच्छे संकेत नहीं है. यह सीधे-सीधे हमारी अर्थव्यवस्था पर चोट है. हमें किसी भी हाल में इसका बहिष्कार करना चाहिए. हम चीन निर्मित वस्तुओं का उपयोग बंद कर देंगे, तो स्वत: देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत होगी.स्वदेशी निर्मित वस्तुओं के प्रति दिलचस्पी दिखायें : विभाग के व्याख्याताओं ने कहा : स्वदेशी निर्मित वस्तुओं के प्रयोग से हम आसानी से बेरोजगारी पर काबू पा सकते हैं. हम जितनी दिलचस्पी चीन निर्मित वस्तुओं की खरीद में दिखाते हैं, बस थोड़ी सी दिलचस्पी हमें स्वदेशी निर्मित वस्तुओं के प्रति भी दिखानी होगी. मौके पर प्रो नीतू साहू, प्रो निलीमा मेहता, प्रो एतवा टूटी, प्रो महेंद्र एक्का, संजीव कुमार सहित बीएड के दर्जनों विद्यार्थी मौजूद थे.