मिस्टर एंड मिस आदिवासी कॉन्टेस्ट
10 बोक 28 – बेस्ट मिस्टर का अवार्ड का ताज पहनते सदानंद मुर्मू व इनसेट में सदानंदजैनामोड़. कसमार प्रखंड के आदिवासी बहुल पोंडा गांव में रहने वाले, आरएमएस कॉलेज के प्रधान सहायक सदानंद मुर्मू को बेस्ट आदिवासी मिस्टर के अवार्ड से नवाजा गया है. कॉलेज के प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष यमुना प्रसाद मांझी, सचिव विपिन […]
10 बोक 28 – बेस्ट मिस्टर का अवार्ड का ताज पहनते सदानंद मुर्मू व इनसेट में सदानंदजैनामोड़. कसमार प्रखंड के आदिवासी बहुल पोंडा गांव में रहने वाले, आरएमएस कॉलेज के प्रधान सहायक सदानंद मुर्मू को बेस्ट आदिवासी मिस्टर के अवार्ड से नवाजा गया है. कॉलेज के प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष यमुना प्रसाद मांझी, सचिव विपिन मुखर्जी, प्राचार्य पिंकी कुमारी समेत शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने इस पर हर्ष जताया है. सोमवार को आदिवासी यूथ क्लब की ओर से करनाडीह स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम में आयोजित मिस एंड मिस्टर आदिवासी कॉन्टेस्ट में बंगाल, झारखंड व ओडिसा से कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इसमें बोकारो के सदानंद मुर्मू व आदित्यपुर, सालडीह की सोनामुनी टुडू ने बेस्ट आदिवासी मिस्टर व मिस का खिताब हासिल किया. विजेताओं को संताली लेखक भुगलू मुर्मू व अभियंता आर हांसदा ने तीन-तीन हजार रुपये नकद व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया.