यूनियन ने लगाया इलाज नही करने का आरोप

10 बोक 37 – जानकारी देती यूनियन की रश्मि कुमारी व कार्डधारीबोकारो. झारखंड घरेलू कामगार यूनियन के बैनर तले आरएसवीवाइ कार्डधारकों ने रश्मी कुमारी व युवा अधिवक्ता रणजीत गिरि के नेतृत्व में श्रम विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की. इन्होंने निजी अस्पतालों पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है. मौके पर को-ऑपरेटिव कॉलोनी झोपड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:04 PM

10 बोक 37 – जानकारी देती यूनियन की रश्मि कुमारी व कार्डधारीबोकारो. झारखंड घरेलू कामगार यूनियन के बैनर तले आरएसवीवाइ कार्डधारकों ने रश्मी कुमारी व युवा अधिवक्ता रणजीत गिरि के नेतृत्व में श्रम विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की. इन्होंने निजी अस्पतालों पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है. मौके पर को-ऑपरेटिव कॉलोनी झोपड़ी निवासी मुनी देवी, गुमला कॉलोनी की प्रमीला देवी, दीपाली देवी सहित अन्य कार्डधारी मौजूद थे. बताया : कार्ड लेकर अस्पताल जाने पर कहा जाता है कि पैसा खत्म है. यहां आने पर बताया जाता है कि कार्ड ही काम नहीं कर रहा है. अभी एक्टीवेट नहीं हुआ है. हम आखिर जायें, तो कहां जायें. मौके पर आइसीआइसीआइ के राकेश कुमार को श्रम कार्यालय बुलाया गया. श्री कुमार ने कार्डधारियों को कहा : कार्ड आपके पास है. हम इलाज करा देंगे. इस पर कार्ड धारी भड़क गये. बताया कि कार्ड नि:शुल्क इलाज के लिए है. इसके बाद भी पैसा लिया जाता है. अधिवक्ता श्री गिरि सभी कार्डधारियों को लेकर मंगलवार को मामले से उपायुक्त उमाशंकर सिंह व लेबर कमिश्नर को अवगत करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version