पंडित विद्यानंद झा ‘विद्या सागर-2014 सारस्वत सम्मान’ के लिए चयनित
10 बोक 29 – पंडित विद्यानंद झा- विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ ने किया है चयन- विद्यापीठ के 19 वें महाधिवेशन में मिलेगा सम्मानवरीय संवाददाता, बोकारोलेखक पंडित विद्यानंद झा को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ ने ‘विद्यासागर-2014 सारस्वत सम्मान’ के लिए चयनित किया है. यह सम्मान विद्यापीठ के 19 वें महाधिवेशन में मिलेगा, जो 12 से 14 दिसंबर के […]
10 बोक 29 – पंडित विद्यानंद झा- विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ ने किया है चयन- विद्यापीठ के 19 वें महाधिवेशन में मिलेगा सम्मानवरीय संवाददाता, बोकारोलेखक पंडित विद्यानंद झा को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ ने ‘विद्यासागर-2014 सारस्वत सम्मान’ के लिए चयनित किया है. यह सम्मान विद्यापीठ के 19 वें महाधिवेशन में मिलेगा, जो 12 से 14 दिसंबर के बीच श्रीराम सेवा आश्रम, मौनतीर्थ-मंगलनाथ मार्ग, उज्जैन में होगा. इस संबंध में विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ देवेंद्र नाथ साह ने श्री झा को पत्र लिखा है. बहुमुखी प्रतिभा के धनी पंडित झा संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, नयी दिल्ली की ओर से नियुक्त हिंदी और मैथिली के भाषा विशेषज्ञ, भारतीय भाषा संस्थान, मैसूर (मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, भारत सरकार) के मैथिली भाषा विशेषज्ञ व संयुक्त सचिव (अब सेवानिवृत्त) रह चुके हैं.अब तक मिले सम्मानपंडित झा को साहित्य अकादमी भारत सरकार ने स्कॉलर ऐट रेसिडेंस अवार्ड, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैथिली साहित्य समारोह में मिथिला रत्न सम्मान, राष्ट्रीय संस्कृत प्रसार परिषद् ने ‘श्री कालिदास संस्कृत रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया है. अब तक प्रकाशित पुस्तकें मिथिला सरोज रत्नावली, सांख्यदर्शन कौमुदी, गायत्री तत्व प्रकाश, ममता गाबए मिथिलाक गीत, भारत का संविधान : एक विश्लेषण, सिद्घपीठ भदुली भद्रकाली, कपिलमुनि आ हुनक दर्शन, नवग्रहमाहात्म्य एवं ग्रह शांति, प्राचीन भारत की आदर्श नारियां, आधुनिक भारत की दिव्याग्नायें, भारत रत्न से अलंकृत विभूतियां, परमवीर चक्र शौर्य की अनुपम गाथा.