तीन बैटरी व ढ़ाई सौ लीटर डीजल चोरी

गोमिया. गोमिया थानांतर्गत स्वांग कोलियरी के बी टाइप में बीते रात्रि को दो ट्रकों से अपराधियों ने लगभग ढ़ाई सौ लीटर डीजल व तीन बैटरी चुरा लिये. इस संबंध में ट्रक मालिक संधीर सिंह ने बताया कि जेएच जीरो 2 भी 6703 से डेढ़ सौ लीटर डीजल व दो बैटरी के अलावा बगल में खड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:04 PM

गोमिया. गोमिया थानांतर्गत स्वांग कोलियरी के बी टाइप में बीते रात्रि को दो ट्रकों से अपराधियों ने लगभग ढ़ाई सौ लीटर डीजल व तीन बैटरी चुरा लिये. इस संबंध में ट्रक मालिक संधीर सिंह ने बताया कि जेएच जीरो 2 भी 6703 से डेढ़ सौ लीटर डीजल व दो बैटरी के अलावा बगल में खड़े ट्रक जेएच0 -2 एच 4111 से सौ लीटर डीजल व एक बैटरी चोरी कर ली. उन्होंने इस बाबत गोमिया थाना में लिखित सूचना दी है.

Next Article

Exit mobile version