डीजीपी ने एसपी से ली चुनावी तैयारियों की जानकारी
धनबाद. डीजीपी राजीव कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रंेसिंग के जरिये धनबाद जिले की चुनावी तैयारियों की समीक्षा की. किस विधानसभा क्षेत्र में कितने संवेदनशील, कितने अतिसंवेदनशील बूथ हैं, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कितने बल की आवश्यकता पड़ेगी आदि मुद्दों पर डीआइजी डीबी शर्मा व एसपी हेमंत टोप्पो से जानकारी प्राप्त की. अपराधियों की धर-पकड़, हथियार की […]
धनबाद. डीजीपी राजीव कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रंेसिंग के जरिये धनबाद जिले की चुनावी तैयारियों की समीक्षा की. किस विधानसभा क्षेत्र में कितने संवेदनशील, कितने अतिसंवेदनशील बूथ हैं, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कितने बल की आवश्यकता पड़ेगी आदि मुद्दों पर डीआइजी डीबी शर्मा व एसपी हेमंत टोप्पो से जानकारी प्राप्त की. अपराधियों की धर-पकड़, हथियार की बरामदगी, वारंटियों की गिरफ्तारी, कुर्की डिस्पोजल, अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान की भी जानकारी ली. डीजीपी ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. वीसी में डीएसपी सीसीआर सह चुनाव कोषांग के प्रभारी डीएसपी रामचंद्र राम भी मौजूद थे.