एसएसएलएनटी में छात्राओं का हंगामा
धनबाद: प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित दिखा कर फेल की गयी आइ कॉम की छात्राओं ने बुधवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में जम कर हंगामा मचाया. प्राचार्य कक्ष में दो दर्जन की संख्या में हंगामा मचाने वाली इन छात्राओं का आरोप था कि जब वह प्रायोगिक परीक्षा में शामिल थीं तो उन्हें अनुपस्थित दिखा कर फेल […]
धनबाद: प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित दिखा कर फेल की गयी आइ कॉम की छात्राओं ने बुधवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में जम कर हंगामा मचाया. प्राचार्य कक्ष में दो दर्जन की संख्या में हंगामा मचाने वाली इन छात्राओं का आरोप था कि जब वह प्रायोगिक परीक्षा में शामिल थीं तो उन्हें अनुपस्थित दिखा कर फेल कैसे किया गया.
प्राचार्या डॉ किरण सिंह द्वारा यह समझाने पर कि उनके मामले में कॉलेज द्वारा सुधार की हर संभव कोशिश की जायेगी छात्राएं शांत हुईं. इससे पहले भी एक दिन इन छात्रओं ने प्राचार्या की अनुपस्थिति में उप प्राचार्य नजमा कलीम के समक्ष हंगामा मचाया था तब उन्हे यह कहा गया था की उनकी विभागाध्यक्ष प्रो प्रमीला चौधरी नहीं है उनके आने पर हीं मामले में कुछ हो सकेगा. प्रो प्रमीला के कॉलेज आने की खबर पाकर छात्राएं कॉलेज आयी थीं.
सिर्फ पांच की शिकायत जायज : प्राचार्या डॉ किरण सिंह ने जब फेल आइ कॉम छात्राओं के बारे में प्रो प्रमीला को बुला कर जब जांच पड़ताल करायी तो 25 में से केवल 5 ही छात्राओं की शिकायत जायज पायी गयी. शेष 20 छात्राएं वास्तव में प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित थीं.