सबा अहमद ने मांगे वोट
टुंडी. झाविमो घोषित प्रत्याशी डॉ सबा अहमद ने मंगलवार को टुंडी के पूर्णाडीह, ठेठाटांड़, नीमटांड़, कठचीरा मधुरसा का दौरा कर मतदाताओं से अपने लिए वोट मांगा. कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब जनता को नहीं मिल रहा है. स्कूल में शिक्षकों की कमी है. मलेरिया की रोकथाम के कारगर उपाय नहीं किये गये हैं. […]
टुंडी. झाविमो घोषित प्रत्याशी डॉ सबा अहमद ने मंगलवार को टुंडी के पूर्णाडीह, ठेठाटांड़, नीमटांड़, कठचीरा मधुरसा का दौरा कर मतदाताओं से अपने लिए वोट मांगा. कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब जनता को नहीं मिल रहा है. स्कूल में शिक्षकों की कमी है. मलेरिया की रोकथाम के कारगर उपाय नहीं किये गये हैं. उनके साथ गिरधारी महतो, नुनूलाल मंडल, हीरालाल मंडल, अर्जुन महतो थे.