बरवाअड्डा से बाइक चोरी
बरवाअड्डा़ ट्यूशन पढ़ाने आये हाउसिंग कॉलोनी निवासी अरुण श्रीवास्तव की बाइक जेएच 10 एके 6985 बरवाअड्डा के सत्यम नगर से सोमवार की रात चोरी हो गयी़ अरुण अपनी बाइक रोज की तरह कॉलोनी में खड़ी कर कमरे में बच्चों को पढ़ाने अंदर गये़ जब पढ़ा कर बाहर निकले तो बाइक गायब थी. बरवाअड्डा पुलिस ने […]
बरवाअड्डा़ ट्यूशन पढ़ाने आये हाउसिंग कॉलोनी निवासी अरुण श्रीवास्तव की बाइक जेएच 10 एके 6985 बरवाअड्डा के सत्यम नगर से सोमवार की रात चोरी हो गयी़ अरुण अपनी बाइक रोज की तरह कॉलोनी में खड़ी कर कमरे में बच्चों को पढ़ाने अंदर गये़ जब पढ़ा कर बाहर निकले तो बाइक गायब थी. बरवाअड्डा पुलिस ने साधोबाद के तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़ पुलिस ने मंगलवार शाम को एक युवक को छोड़ दिया है़