बाघमारा के 10 बूथों का स्थान परिवर्तन

बाघमारा. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के 314 बूथों में से 10 का स्थान बदल दिया गया है. इस संबंध में क्षेत्र के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बाघमारा बीडीओ गिरजानंद किस्कू ने बताया कि वैसे दस बूथों का स्थान परिवर्तन किया गया है, जहां आवागमन की सुविधा नहीं है. साथ ही जर्जर भवन वाले बूथों का भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:05 PM

बाघमारा. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के 314 बूथों में से 10 का स्थान बदल दिया गया है. इस संबंध में क्षेत्र के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बाघमारा बीडीओ गिरजानंद किस्कू ने बताया कि वैसे दस बूथों का स्थान परिवर्तन किया गया है, जहां आवागमन की सुविधा नहीं है. साथ ही जर्जर भवन वाले बूथों का भी स्थान परिवर्तित किया गया है. बूथ संख्या 76 पंचायत सचिवालय डुमरा दक्षित, बूथ संख्या 54, 55, 56 पंचायत सचिवालय मांदरा, बूथ संख्या 100, 101 परियोजना पदाधिकारी कार्यालय फुलारीटांड़, बूथ संख्या 138, 139 एनपीएस ऊपर नगदा, बूथ संख्या 141 प्राथमिक विद्यालय लुटूटांड़, बूथ संख्या 248 प्रबंधन कार्यालय यूनियन अंगारपथरा पिट नंबर 6 को नया बूथ बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version