फूलचंद के समर्थन में उतरे सिंदरी के भाजपाई
फोटोसिंदरी. भाजपा प्रत्याशी फूलचंद मंडल के समर्थन में सिंदरी के भाजपाई मंगलवार को उतर गये. कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि सिंदरी में भाजपा की जीत पक्की है. जो भाजपाई प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं, वे संगठन के विरोधी हैं. फूलचंद मंडल ही सिंदरी में कलम खिला सकते हैं. प्रेसवार्ता में जिला कार्यसमिति सदस्य […]
फोटोसिंदरी. भाजपा प्रत्याशी फूलचंद मंडल के समर्थन में सिंदरी के भाजपाई मंगलवार को उतर गये. कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि सिंदरी में भाजपा की जीत पक्की है. जो भाजपाई प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं, वे संगठन के विरोधी हैं. फूलचंद मंडल ही सिंदरी में कलम खिला सकते हैं. प्रेसवार्ता में जिला कार्यसमिति सदस्य शैलेश सिंह, भाजयुमो जिला मंत्री विमान गोस्वामी, विजय सिंह, रास बिहारी पाठक, रवि कुमार, उत्तम मुखर्जी, राकेश तिवारी, रितेश, सुरेश सहनी, सूरज कुमार, जेपी गुप्ता, रवींद्र सिंह, राजेश सिंह आदि मौजूद थे.