भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण ने किया क्षेत्र का दौरा

चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर मंदिर में टेका माथा चित्र परिचय: 22-गावां पहुंचने पर मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का स्वागत करते कार्यकर्ता गांवा. मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण प्रसाद सिंह के गावां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. श्री सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:06 PM

चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर मंदिर में टेका माथा चित्र परिचय: 22-गावां पहुंचने पर मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का स्वागत करते कार्यकर्ता गांवा. मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण प्रसाद सिंह के गावां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. श्री सिंह ने गावां बाजार स्थित थाना मोड़ के पास चुनावी कार्यालय का उद्घाटन विधिवत रूप से किया. श्री सिंह ने चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त किया. इसके बाद उन्होंने गावां बाजार का पैदल भ्रमण किया व गावां काली मंडा पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने गावां बाजार के सभी दुकानदारों से मिलकर भाजपा के पक्ष में गोलबंद होने की अपील की. कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव कार्य में जुट जाय. भाजपा ही राज्य को सही दशा व दिशा दे सकती है. जिस प्रकार आपने केंद्र में भाजपा की सरकार को पूर्ण समर्थन दिया है, उसी प्रकार का समर्थन इस चुनाव में देने की जरूरत है. मौके पर भाजपा के वरीय नेता सुरेंद्र राय, धनबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, प्रखंड अध्यक्ष देवनंदन सिन्हा, राजधनवार प्रखंड अध्यक्ष नकुल राय, बिनोद मिष्टकार, अविनाश सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सौदागर साव, विजय सिंह, टोड़ी मिस्त्री, देवेंद्र वर्णवाल सहित दर्जनों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version