धनबाद में विकास व शांति कांग्रेस की देन : मन्नान
वरीय संवाददाता, धनबाद मंत्री सह कांग्रेस उम्मीदवार मो मन्नान मल्लिक ने कहा है कि धनबाद विधानसभा में आजादी के बाद पिछले पांच वर्षों में सर्वाधिक विकास के कार्य हुए हैं. सुदूर व ग्रामीण इलाके में पानी-बिजली पहुंची है. धनबाद में सभी जाति व धर्म के लोगों के साथ मिल कर विकास को आगे बढ़ाया है. […]
वरीय संवाददाता, धनबाद मंत्री सह कांग्रेस उम्मीदवार मो मन्नान मल्लिक ने कहा है कि धनबाद विधानसभा में आजादी के बाद पिछले पांच वर्षों में सर्वाधिक विकास के कार्य हुए हैं. सुदूर व ग्रामीण इलाके में पानी-बिजली पहुंची है. धनबाद में सभी जाति व धर्म के लोगों के साथ मिल कर विकास को आगे बढ़ाया है. धनबाद में विकास और शांति कांग्रेस की देन है. अब जाति व धर्म के नाम पर जनता को बरगलाने की कोशिश की जा रही है. जनता एकजुट होकर विकास को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें. चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस की बैठक 13 नवंबर को पॉलिटेक्निक रोड में होगी. मो मल्लिक ने मुरली नगर, कार्मिक नगर, पांडरपाला, हीरापुर, केंदुआ मछली पट्टी, पुटकी, श्रीनगर, मुनीडीह, भूली आदि इलाकों में मंगलवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. साथ में सलाउद्दीन खान, हारुण कुरैशी, अशोक यादव, सरयू सिंह, मनोज सिंह, मीणा प्रजापति, जीतेन मोदक, कार्तिक घोष, बासुदेव गुप्ता आदि थे. भूली की बैठक में बूथ मैनेजमेंट पर चर्चा भूली. शक्ति मार्केट में मंगलवार को हुई कांग्रेस की बैठक मंे कांग्रेस प्रत्याशी मन्नान मल्लिक एवं जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह की उपस्थिति में बूथ मैनेजमेंट पर चर्चा हुई. प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी दी गयी. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मनोज सिंह संचालन दिनेश यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन आनंद निषाद ने किया. इधर, डी ब्लॉक में महिला जिलाध्यक्ष सीता राणा के नेतृत्व में हुई महिला कांग्रेस की बैठक मंे घर-घर जाकर प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करने का निर्णय लिया गया.