नाशस ने 88 छात्राओं को किया सम्मानित

धनबाद: बीसीसीएल नारी शक्ति समिति द्वारा गुरुवार को कोयला नगर सामुदायिक भवन में आयोजित सम्मान समारोह में गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले परिवारों की कुल 88 मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया. इसमें 72 बीपीएल एवं 16 अन्य गरीब परिवारों की हैं. छात्राओं को ग्यारह सौ रुपये स्कॉलरशिप के साथ साथ मेडल व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

धनबाद: बीसीसीएल नारी शक्ति समिति द्वारा गुरुवार को कोयला नगर सामुदायिक भवन में आयोजित सम्मान समारोह में गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले परिवारों की कुल 88 मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया. इसमें 72 बीपीएल एवं 16 अन्य गरीब परिवारों की हैं. छात्राओं को ग्यारह सौ रुपये स्कॉलरशिप के साथ साथ मेडल व प्रमाणपत्र भी दिये गये.

समारोह की अध्यक्षता करते हुए समिति की उपाध्यक्षा पुष्पा कच्छप ने कहा कि शिक्षा के अभाव में छात्राएं आत्मविश्वास की कमी के कारण पीछे रह जाती हैं. समिति हर वर्ष बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के हाई स्कूलों में पढ़ रही गरीब मेधावी छात्राओं का चयन करती है.

समारोह में उन्हें प्रोत्साहित कर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है, ताकि वे आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बन सकें. रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ कर एवं समाज में सम्मानित स्थान पायें. श्रीमती कच्छप ने कहा कि समिति द्वारा प्रौढ़ शिक्षा केंद्र भी संचालित होते हैं, जो स्कूल में पढ़ाई नहीं कर सकी हैं, वे चाहें तो इन केंद्रों में जाकर शिक्षा ग्रहण कर सकती हैं.

उन्होंने सभी छात्राओं को शुभकामना देते हुए केवल पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने एवं परिवार का नाम रोशन करने का आह्वान किया.इस दौरान सरस्वती पूजा के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में सफल हुए बच्चों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में चयनित छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद थे. संचालन मंजूषा सिन्हा सह समिति सचिव ने किया.

जिनकी रही उपस्थिति : कोषाध्यक्ष शिप्रा दत्ता, सह कोषाध्यक्ष ज्योतिर्मयी नायक, मनोरमा सिन्हा, रेवा सिन्हा, स्वाति चंद्राकर, आभा सिंह, रुबी शिंदे, चेतना कुंवर, अनंदिता चटर्जी, स्वाति मुखोपाध्याय, सुदेशना दास, सविता मांझी, मंजू सिंह, चंदा गुप्ता, नीता सिंह, सुचिता घोष, चंद्रावली सेनगुप्ता, उमा रानी, मीणा पांडेय, राजेश श्रिगीं, चंदा चंद्रा, पद्मा राव, प्रतिभा सिंह, पुष्पा सिंह, पूनम ओझा समेत समिति की सभी क्षेत्रों व मुख्यालय से सदस्या.

Next Article

Exit mobile version