धनबाद: डीआरएम ऑफिस के पास मोड़ पर गुरुवार की आधी रात एक ट्रक व वैगन आर (जेएच 10 एजी-8631) में हुई सीधी भिड़ंत में वैगन आर पर सवार संदीप व राहुल नामक युवक घायल हो गये.
दोनों मनोरम नगर के रहने वाले हैं और बोकारो जा रहे थे. दोनों को आनन-फानन में पीएमसीएच में भरती कराया गया. ट्रक बैंकमोड़ से गोविंदपुर की ओर जा रहा था. जबकि वैगन आर हीरापुर की ओर से बोकारो जा रही थी.