बरवाअड्डा में खुला रिनॉल्ट का शोरूम
बरवाअड्डा़ पंडुकी में बुधवार को रिनॉल्ट का शोरूम खुला. पहले ही दिन रिनॉल्ट की चार डस्टर एवं एक पल्स कार की बिक्री हुई़ वहीं चार वाहनों की बुकिंग हुई. संचालक अनिमेष सांवरिया ने बताया कि यहां ग्राहकों को सभी प्रकार की सुविधाएं दी जायेगी़ मौके पर अनिल सांवरिया, हेमराज जिंदल, सुरेंद्र जिंदल, अशोक जिंदल, जगनारायण […]
बरवाअड्डा़ पंडुकी में बुधवार को रिनॉल्ट का शोरूम खुला. पहले ही दिन रिनॉल्ट की चार डस्टर एवं एक पल्स कार की बिक्री हुई़ वहीं चार वाहनों की बुकिंग हुई. संचालक अनिमेष सांवरिया ने बताया कि यहां ग्राहकों को सभी प्रकार की सुविधाएं दी जायेगी़ मौके पर अनिल सांवरिया, हेमराज जिंदल, सुरेंद्र जिंदल, अशोक जिंदल, जगनारायण सिंह, रवि सिंह आदि मौजूद थे़