युवती ने बगल के गांव में जाकर फांसी लगायी
टुंडी. टुंडी थाना अंतर्गत कन्हाइडीह तेतुलबाग जंगल में पलाश पेड़ में एक युवती की झूलती हुई लाश बुधवार को पायी गयी. लोगों ने उसकी पहचान बेहड़ा गांव की उषा कुमारी के रूप में की है. सूचना पाकर टुंडी पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. टुंडी पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर […]
टुंडी. टुंडी थाना अंतर्गत कन्हाइडीह तेतुलबाग जंगल में पलाश पेड़ में एक युवती की झूलती हुई लाश बुधवार को पायी गयी. लोगों ने उसकी पहचान बेहड़ा गांव की उषा कुमारी के रूप में की है. सूचना पाकर टुंडी पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. टुंडी पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है. मृतका की उम्र लगभग 18-19 साल है. इसको लेकर कई प्रकार की चर्चा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से हुई मौत का जिक्र है.