वार्ता में मांगों पर सहमति से गतिरोध खत्म

पुटकी. पीबी एरिया प्रबंधन द्वारा गोपालीचक दो नंबर में चल रहे आऊटसोर्सिंग के विस्तारीकरण को लेकर ग्रामीणों एवं प्रबंधन के बीच जारी गतिरोध बुधवार को द्विपक्षीय वार्ता में मांगों पर सहमति के बाद समाप्त हो गया. ग्रामीणों की मांगों में मुख्य रूप से वर्षों से यहां रहे रहे ग्रामीणों को विस्थापित नहीं करने, उत्खनन प्रोजेक्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:06 PM

पुटकी. पीबी एरिया प्रबंधन द्वारा गोपालीचक दो नंबर में चल रहे आऊटसोर्सिंग के विस्तारीकरण को लेकर ग्रामीणों एवं प्रबंधन के बीच जारी गतिरोध बुधवार को द्विपक्षीय वार्ता में मांगों पर सहमति के बाद समाप्त हो गया. ग्रामीणों की मांगों में मुख्य रूप से वर्षों से यहां रहे रहे ग्रामीणों को विस्थापित नहीं करने, उत्खनन प्रोजेक्ट को कंटीले तारों से घेराबंदी करने, मंदिर एवं इमामबाड़ा को नहीं हटाने, स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन देने, बिजली-पानी की व्यवस्था पूर्व की तरह देने आदि मांगें शामिल हैं. वार्ता में ग्रामीण एकता मंच के अध्यक्ष बबलू सिंह, पार्षद सावित्री देवी, टीएन उपाध्याय, महावीर पासी, अनिल, अजीत, भोला, सुभाष, अनिरुद्ध, धीरज आदि के अलावा परियोजना पदाधिकारी वीके गोयल, कन्हैया यादव, एएन झा, वाइके सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version