ट्रक मालिक की तलाश में छापेमारी
धनसार. चतरा पुलिस बुधवार को मो इस्माइल की तलाश में धनसार पहुंची. चतरा व धनबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से टिकियापाड़ा स्थित मो इस्माइल के घर में छापामारी की, पर वह नहीं मिला. पुलिस बैरंग लौट गयी. आठ जून 2014 को जेएच 10जे/ 8747 नंबर का अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ाया था. मो इस्माइल पकड़े […]
धनसार. चतरा पुलिस बुधवार को मो इस्माइल की तलाश में धनसार पहुंची. चतरा व धनबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से टिकियापाड़ा स्थित मो इस्माइल के घर में छापामारी की, पर वह नहीं मिला. पुलिस बैरंग लौट गयी. आठ जून 2014 को जेएच 10जे/ 8747 नंबर का अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ाया था. मो इस्माइल पकड़े गये ट्रक का मालिक बताया जाता है. चांदमारी से 365 लीटर शराब जब्तधनसार. धनसार पुलिस ने हल्दी पट्टी चांदमारी स्थित अवैध महुआ शराब दुकान में बुधवार को छापामारी कर 365 लीटर महुआ शराब व सात गैलन जब्त किया. धंधेबाज राम कुमार यादव फरार हो गया. एक ओर जहां धनसार पुलिस चुनाव को लेकर अवैध महुआ शराब दुकान में छापामारी कर रही है, वहीं जोड़ाफाटक धनसार रोड व चांदमारी रोड के किनारे दर्जनों ढाबा में नशेडि़यों का जमावड़ा लगा रहता है. शराबियों के जमघट से आने-जाने वाले संभ्रांत परिवार के लोग परेशान हंै.