जयहिंद मोड़ में चित्रकला प्रतियोगिता
सिंदरी. पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस ‘बाल दिवस 2014’ के उपलक्ष्य में जयहिंद मोड़ काली मंदिर परिसर में बुधवार को अलेंबिक फार्मास्टेकल द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उसमें सैकड़ों बच्चों ने रंग भर कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. डॉ सीजी साहा ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने […]
सिंदरी. पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस ‘बाल दिवस 2014’ के उपलक्ष्य में जयहिंद मोड़ काली मंदिर परिसर में बुधवार को अलेंबिक फार्मास्टेकल द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उसमें सैकड़ों बच्चों ने रंग भर कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. डॉ सीजी साहा ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जयहिंद क्लब के ओपी कपूर, देवदास गुप्ता, परेश गुहा, कन्हैया लाल, विजय, बापी, मनीष कुमार, प्रबंधक आत्मा प्रकाश, असीम मुखर्जी मौजूद थे.प्रतियोगिता में अनुष्का अग्रवाल प्रथम, श्वेता कुमारी मिश्रा द्वितीय तथा अश्विनी चक्रवर्ती तृतीय रही.