करहरिया में भक्ति जागरण व प्रवचन
जैनामोड़. करहरिया गांव स्थित शिव मंदिर में मंगलवार की रात भक्ति जागरण व शिव-पार्वती प्रवचन हुआ. हेमंत दूबे के गीतों व शिव आस्था पर प्रस्तुत प्रवचनों ने लोगों को भाव-विभोर कर दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया कमला देवी व पंसस जोबा देवी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर उपमुखिया भागीरथ दास, महेंद्र शेखर सिंह, […]
जैनामोड़. करहरिया गांव स्थित शिव मंदिर में मंगलवार की रात भक्ति जागरण व शिव-पार्वती प्रवचन हुआ. हेमंत दूबे के गीतों व शिव आस्था पर प्रस्तुत प्रवचनों ने लोगों को भाव-विभोर कर दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया कमला देवी व पंसस जोबा देवी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर उपमुखिया भागीरथ दास, महेंद्र शेखर सिंह, वासुदेव नायक, रमानाथ दत्ता, जगदंब लाल, मनोहर प्रसाद सिंह, आचार्य के रूप में अमूल्य चटर्जी, सहायक पंडित महादेव चटर्जी, दिगबंर चटर्जी, मुकेश चंद्र, रमेश चंद्र दे, देवेंद्र धर, यमुना सिंह, शंभूशरण दत्ता, रसिक नागर दत्ता आदि मौजूद थे.