जनता की चाह परिवर्तन : राज
फोटो : प्रतीक धनबाद. भाजपा नगर कमेटी की बैठक बुधवार को झाड़ूडीह में नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में धनबाद के प्रत्याशी राज सिन्हा ने कहा कि यहां की सरकार अपना विश्वास खो चुकी है. अब यहां की जनता परिवर्तन चाह रही है. कहा कि आज झारखंड की जनता झामुमो एवं […]
फोटो : प्रतीक धनबाद. भाजपा नगर कमेटी की बैठक बुधवार को झाड़ूडीह में नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में धनबाद के प्रत्याशी राज सिन्हा ने कहा कि यहां की सरकार अपना विश्वास खो चुकी है. अब यहां की जनता परिवर्तन चाह रही है. कहा कि आज झारखंड की जनता झामुमो एवं कांग्रेस के जनविरोधी कार्यों से आजिज आ चुकी है. सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकता भी यूपीए सरकार पूरी नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि अब यहां की जनता की आशा भाजपा पर लगी है. ऐसे में कार्यकर्ता घर-घर जायें और कांग्रेस का कुशासन, भ्रष्टाचार की बातें बतायें. साथ ही नरेंद्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी जनता को बतायें. बैठक में श्रीराम कुमार सिंह, नितिन भट्ट, ब्रजेश तिवारी, जगबंधु मंडल, मनोज सिंह, जेपी कुमार, अरविंद भारती, किशोर मंडल, भोला पासवान, छोटू सिंह, निर्मल प्रधान शामिल थे.