डॉ केसी सिंहराज धनबाद व सिंदरी से चुनाव लड़ेंगे
धनबाद. लाल बहादुर शास्त्री जनहित पार्टी ने राज्य के तीसरे एवं पांचवें चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए 48 सीटों में से 23 सीटों पर चयनित प्रत्याशियों की सूची जारी की. पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ के सिंहराज धनबाद एवं सिंदरी विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा डुमरी से धीरेन महतो, […]
धनबाद. लाल बहादुर शास्त्री जनहित पार्टी ने राज्य के तीसरे एवं पांचवें चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए 48 सीटों में से 23 सीटों पर चयनित प्रत्याशियों की सूची जारी की. पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ के सिंहराज धनबाद एवं सिंदरी विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा डुमरी से धीरेन महतो, गिरिडीह से रूपेश वर्मा, गांडेय से शेखर वर्मा, सिमरिया से चंदन भारती, बरही से नंदलाल यादव, बरकट्टा से वीरू शर्मा, कोडरमा से प्रसन्ना देवी, महगामा से योगेश्वर भगत, पोड़ैया हाट से दूधनाथ सिंह, लिट्टीपाड़ा से हिमांशु हांसदा, बरहेट से निर्मला सोरेन, बोरिया से हिनू मरांडी, मांडू से नारू भाई पटेल, सारठ से शेखर लाल महतो, मधुपुर से रुस्तम अंसारी, जामताड़ा से सुरेश राणा, जरमुंडी से कालू इंसानी, जामा से नीलम सोरेन, शिकारीपाड़ा से मनोरंजन पंडित, पाकुड़ से मनमोहन पंडित एवं इचागढ़ से कल्याण चंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है.