निजी स्कूलों पर कसा आरटीइ का शिकंजा
धनबाद: शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीइ एक्ट) 2009 पर डीआरडीए सभागार में सोमवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें निजी स्कूलों के प्राचार्य, अभिभावक संघ के प्रतिनिधि और शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. बैठक अपराह्न तीन बजे से पौने पांच बजे तक चली. स्कूलों से पूछा गया कि अधिनियम का […]
धनबाद: शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीइ एक्ट) 2009 पर डीआरडीए सभागार में सोमवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें निजी स्कूलों के प्राचार्य, अभिभावक संघ के प्रतिनिधि और शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक अपराह्न तीन बजे से पौने पांच बजे तक चली. स्कूलों से पूछा गया कि अधिनियम का अनुपालन क्यों नहीं हो रहा है? इस पर स्कूलों की तरफ से अधिकृत प्रतिनिधि आइएसएल स्कूल समूह के जेके सिन्हा ने पक्ष रखा. अभिभावक संघ से भी राय ली गयी. डीसी ने एक्ट के प्रावधानों को स्पष्ट करते हुए कहा कि इसका हर हाल में अनुपालन जरूरी है.
अन्यथा कठोर कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने कहा कि आरटीइ के सही से अनुपालन के लिए आरटीइ सेल बनाया जायेगा. इसमें जिला प्रशासन, स्कूलों के प्रतिनिधि, अभिभावकों के प्रतिनिधि व मीडिया के एक प्रतिनिधि को शामिल किया जायेगा. बैठक का संचालन डीइओ धर्म देव राय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डीएसइ शिव प्रसाद दास ने किया.