चुनावकर्मियों के लिए बूथों पर रहेगी हर सुविधा

भोजन से ले कर दवा तक की रहेगी व्यवस्थामलेरिया से बचाव के लिए विशेष कवायदमुख्य संवाददाता, धनबादचुनाव कार्य में शामिल मतदान कर्मियों, सुरक्षा बलों को मतदान केंद्रों पर भोजन, पानी, दवा सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए रैंप सहित अन्य सुविधाएं होंगी. गुरुवार को समाहरणालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 6:07 PM

भोजन से ले कर दवा तक की रहेगी व्यवस्थामलेरिया से बचाव के लिए विशेष कवायदमुख्य संवाददाता, धनबादचुनाव कार्य में शामिल मतदान कर्मियों, सुरक्षा बलों को मतदान केंद्रों पर भोजन, पानी, दवा सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए रैंप सहित अन्य सुविधाएं होंगी. गुरुवार को समाहरणालय में कल्याण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) बीपीएल दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में प्रभारी समाज कल्याण पदाधिकारी सीबी तिवारी, डीएसइ बांके बिहारी सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन बिहारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे. श्री दास ने बताया कि मतदान कर्मियों, पुलिस के जवानों, अधिकारियों सहित अन्य कर्मी जो चुनाव कार्य से जुड़े हैं के लिए ऑन पेमेंट भोजन की व्यवस्था होगी. समाज कल्याण पदाधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्र की साहिया, सेविका तथा माता समिति के सहयोग से भोजन, पानी की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. डीएसइ को भोजन बनाने के लिए उपस्कर, बिजली, शौचालय, पानी की व्यवस्था कराने को कहा गया. सिविल सर्जन को ठंड को देखते हुए चुनाव कर्मियों के लिए विशेष मेडिकल कीट तैयार करने के लिए कहा गया. इसमें मलेरिया से बचाव के लिए दवा, ओआरएस का पैकेट सहित अन्य दवाएं रहेंगी.

Next Article

Exit mobile version