विकास की चाबी जनता के हाथ : आनंद महतो

फोटो- प्रधानखंता की बैठक में मासस प्रत्याशी आनंद महतोबलियापुर. विकास की चाबी जनता के हाथ में होगी. आपकी एकजुटता से ही समस्या का समाधान संभव है. यह बात मासस प्रत्याशी आनंद महतो ने प्रधानखंता में गुरुवार को आयोजित बैठक में कही. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य गठन के 14 साल हो गये, आम जनता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 6:07 PM

फोटो- प्रधानखंता की बैठक में मासस प्रत्याशी आनंद महतोबलियापुर. विकास की चाबी जनता के हाथ में होगी. आपकी एकजुटता से ही समस्या का समाधान संभव है. यह बात मासस प्रत्याशी आनंद महतो ने प्रधानखंता में गुरुवार को आयोजित बैठक में कही. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य गठन के 14 साल हो गये, आम जनता को उसका हक नहीं मिला. 14 वर्षों के दरमियान झारखंड प्रदेश में लूट-खसोट हुई, बेरोजगारी की बढी. नौजवान रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. सिंदरी कारखाना के नाम पर जमीन देने वाले असहाय हो गये हैं. प्रतिनिधियों ने जनता को केवल छलने का काम किया है. बैठक में मुखिया कन्हाई बनर्जी, जंग बहादुर महतो, गणेश महतो, दुर्गा रजक, शकीना बीबी, अजीत मोदक, अरुण महतो, अलताफ खान, कालीचरण महतो, फटीक महतो, अजीत मोदक, कलाम खान, युधिष्ठिर महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version