आंगनबाड़ी कर्मियां ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
पुटकी. वार्ड संख्या नौ अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका एवं सहायिकाओं ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली करकेंद स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र से करकेंद मोड़, गांधी ग्राम आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया. नेतृत्व पर्यवेक्षक शकुंतला कुमारी कर रही थीं. सेविका/सहायिकाओं में शोभा देवी, रेगा रजक, पुष्पांजलि दास, जयश्री कुमारी, अनिता, सरिता, ममता, […]
पुटकी. वार्ड संख्या नौ अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका एवं सहायिकाओं ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली करकेंद स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र से करकेंद मोड़, गांधी ग्राम आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया. नेतृत्व पर्यवेक्षक शकुंतला कुमारी कर रही थीं. सेविका/सहायिकाओं में शोभा देवी, रेगा रजक, पुष्पांजलि दास, जयश्री कुमारी, अनिता, सरिता, ममता, सीमा, पिंकी, प्रमिला, रेखा, लक्ष्मी, शीला, सारथी आदि शामिल थीं.