जदयू प्रत्याशी ने किया क्षेत्र का दौरा
डुमरी. डुमरी विधान सभा सीट से जदयू प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी ने गुरुवार को डुमरी प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौलाना मोबिन रिजवी ने बड़कीटांड़, कटहलटांड़, इसरी बाजार व डुमरी में ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अलग राज्य बनने के 14 वषार्ें के बाद […]
डुमरी. डुमरी विधान सभा सीट से जदयू प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी ने गुरुवार को डुमरी प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौलाना मोबिन रिजवी ने बड़कीटांड़, कटहलटांड़, इसरी बाजार व डुमरी में ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अलग राज्य बनने के 14 वषार्ें के बाद भी झारखंड में स्थानीय नीति नहीं बन सकी है. इस कारण राज्य का विकास नहीं हो सका है. यहां के युवा पलायन के लिए मजबूर हैं. लेकिन किसी सरकार ने इस दिशा में ध्यान नहीं दिया. अलग झारखंड बनने के बाद लोगों ने बिहार की बदहाली का अनुमान लगाया था. लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास के एक नये युग की शुरुआत की गयी. मौके पर मो. इकबाल, मो. नसीम, मो. हाशिम, अजीत स्वर्णकार, धीरन सिंह, धनेश्वर सिंह, जीतन सिंह, लीलू यादव आदि मौजूद थे.