विहिप के जिला कमेटी का पुनर्गठन
गिरिडीह. विहिप के जिला कमेटी का पुनर्गठन किया गया. जिला मंत्री अनूप यादव के अनुसार जिला कमेटी में विजयमल पांडेय को अध्यक्ष, दीपक शर्मा, विक्रम वर्णवाल व मनोज खंडेलवाल को उपाध्यक्ष, अनूप यादव को जिला मंत्री, सोनू साव व राजकुमार चरण पहाड़ी को सह मंत्री, डॉ. आरपी सिंह व वीरेंद्र पांडेय को संयुक्त मंत्री, रविशंकर […]
गिरिडीह. विहिप के जिला कमेटी का पुनर्गठन किया गया. जिला मंत्री अनूप यादव के अनुसार जिला कमेटी में विजयमल पांडेय को अध्यक्ष, दीपक शर्मा, विक्रम वर्णवाल व मनोज खंडेलवाल को उपाध्यक्ष, अनूप यादव को जिला मंत्री, सोनू साव व राजकुमार चरण पहाड़ी को सह मंत्री, डॉ. आरपी सिंह व वीरेंद्र पांडेय को संयुक्त मंत्री, रविशंकर पांडेय, राजेश साव, बबलू ताम्रकार, संतोष साहा को नगर मंत्री, बजरंग दल में राजू दास, राजेश दास, नरेश यादव, अशोक यादव को संयोजक, बालेश्वर को बेंगाबाद का प्रखंड मंत्री व गीता यादव को प्रचार-प्रसार प्रमुख बनाया गया.