भाजपा प्रत्याशी ने किया क्षेत्र का दौरा
राजधनवार. धनवार से भाजपा के घोषित प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह ने गुरुवार को धनवार के ओरखार, हेमरोडीह, मनसाडीह, नावागढ़, चट्टी, बोदगो, दाउदनगर, गोरहंद, कारूडीह आदि गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन की अपील की. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि आपने सेवा का मौका दिया तो स्थानीय समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करूंगा. उन्होंने कहा कि […]
राजधनवार. धनवार से भाजपा के घोषित प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह ने गुरुवार को धनवार के ओरखार, हेमरोडीह, मनसाडीह, नावागढ़, चट्टी, बोदगो, दाउदनगर, गोरहंद, कारूडीह आदि गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन की अपील की. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि आपने सेवा का मौका दिया तो स्थानीय समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करूंगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी. दौरे में सुरेंद्र राय, शिवकुमार राय, नकुल राय, सुरेंद्र नायक, बासुदेव विश्वकर्मा, दशरथ नायक, विनोद शर्मा आदि शामिल थे.